महर्षि परशुराम महाविद्यालय कि.रेनवाल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम (सरगम-2019) आयोजित हुआ ।इसमें शिक्षा जगत के मेधावी छात्रों, खिलाडिय़ों व विभिन्न प्रतियोगी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
 वही सांस्कृतिक प्रस्तुति में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रांत की संस्कृति से जुड़े लोकनृत्य की छटा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। अतिथियों ने मार्गदर्शन करते हुए कहा पढ़ाई का यह जो समय है इसी इसी दौरान उन्हें सही दशा और दिशा का चयन करना है।
सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत
अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। वहीं छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।
प्रतिभाओं को मिला सम्मान
इस दौरान छात्र संगठन के पदाधिकारी एवं महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं, एनएसएस तथा आन्तरिक स्तर के विभिन्न खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों तथा अन्य विविध प्रतियोगी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद छात्र कल्याण संगठन ने प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
गीत-नृत्य ने बांधा समा
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रांत की संस्कृति से जुड़े लोकनृत्य की छटा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इसमें उन्होंने कच्ची घोड़ी नृत्य, पांरपरिक लोकगीतों पर नृत्य, राजस्थानी वेशभूषा में घूमर नृत्य, पंजाब का भांगड़ा नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर दर्शकों से करतल ध्वनि स्वीकार करते हुए सभी को आकर्षित कर मंत्रमुग्ध किया ।
इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य जगदीश ताकर, बनवारी ताकर ,बलदेव गोदारा , कैलाश वर्मा , राजेश शर्मा , लालचंद कुमावत , सुभाष वर्मा , जितेंद्र पिंगोलिया , रिछपाल कुमावत, पंकज कुमावत ,मंजू कुमावत , रामनिवास मेहरा आदि मौजूद रहे ।
रैली के दोरान लिए गए कुछ छाया चित्र एवं अतिथियो द्वारा रीबन कटवाकर वार्षिकोत्सव का का प्रारंभ किया गया ।